14.6 C
Rudrapur
Tuesday, January 27, 2026

लाइब्रेरी का बिजली बिल जमा न होने पर काटा कनेक्शन, अंधेरे में पढ़ने को मजबूर हुए छात्र…..पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट चम्पावत के लोहाघाट से शिक्षा विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। जिला पुस्तकालय का बिजली बिल जमा नहीं करने पर छात्र- छात्राओं को असुविधा का सामना करना पढ़ रहा है। आलम ये है कि छात्र- छात्राएं अंधेरे में पढ़ने को मजबूर हैं। बावजूद इसके आलाधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।

अंधेरे में पढ़ने को मजबूर हुए छात्र

बता दें लोहाघाट के जिला पुस्तकालय का कई महीनों से विद्युत बिल का भुकतान नहीं किया गया है। बिल जमा न होने के कारण विद्युत विभाग ने पुस्तकालय के बिजली कनेक्शन को ही काट दिया है। जिस कारण पिछले तीन दिनों से छात्र छात्राएं अंधेरे में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

लोहाघाट के जिला पुस्तकालय में लगा असुविधाओं का अंबार

पुस्तकालय में लाइट न होने से लाइब्रेरी का वाई-फाई कनेक्शन भी नहीं चल रहा है। इसके अलावा पेयजल के लिए लगे आरओ बंद पड़े हुए हैं। जिस कारण छात्र-छात्राओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं ने पुस्तकालय प्रबंधक पर समय से लाइब्रेरी न खोलने पुस्तक उपलब्ध न कराने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट को ज्ञापन सौंपा है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि सुबह उन्हें लाइब्रेरी के गेट पर दो से तीन घंटे खड़े होकर लाइब्रेरी खुलने का इंतजार करना होता है। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने पुस्तकालय में कुर्सियां उपलब्ध कराने की भी मांग की है।

जल्द समाधान का दिया आश्वासन

एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने छात्र छात्राओं की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। वहीं मामले को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया बजट आ गया है। बकाया विद्युत बिल जमा कर दिया जाएगा। इसके साथ ही लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं को सुधारा जाएगा।

शिक्षा विभाग पर है 20 हजार रुपए बिल बकाया

विद्युत विभाग के अभियंता ललित बिष्ट ने बताया कि शिक्षा विभाग को विद्युत बिल जमा करने के कई नोटिस दिए गए थे। लेकिन समय से बिल जमा नहीं किया गया जिस कारण विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया गया था। उन्होंने कहा शिक्षा विभाग पर 20 हजार रुपए का बिल बकाया है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर