37.2 C
Rudrapur
Saturday, July 5, 2025

Rudrapur News : रिपोर्टर से क्यों हुई अभद्रता, एसपी सिटी से मिले पत्रकार, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। एक रिपोर्टर से अभद्रता के मामले में पत्रकारों का शिष्टमंडल एसपी सिटी से मिला। पत्रकारों ने मीडिया के अधिकारों पर हमले की निंदा करते हुये आवश्यक कार्रवाई की मांग की। दरअसल, रुद्रपुर कोतवाली परिसर में हेड कांस्टेबल भूपेश मर्तोलिया अपनी परेशानी को लेकर पहुंचे थे। वहां मौजूद पत्रकार दीपक शर्मा ने भूपेश से जानकारी लेकर उनकी वीडिया न्यूज कवरेज के लिये अपने मोबाइल में बना ली। इस पर कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार वहां पहुंचे और पुलिसकर्मीयों से उनका मोबाइल छीनने को कहा। आरोप है कि पुलिसकर्मीयों ने दीपक से उनका मोबाइल छीन लिया। यही नहीं, कोतवाल ने दीपक से अभद्रता करते हुये एसएसआई को मोबाइल देकर सब कुछ डिलीट करने को भी कहा।

दीपक का कहना है कि उसने कोतवाल ने बाहर जाने को कहा और दोबारा कोतवाली में आने से मना भी कर दिया। शिष्ट मण्डल ने एसपी सिटी से कहा कि न्यूज को कवर करना पत्रकारों का लोकतांत्रिक अधिकार है, कोतवाल द्वारा इस तरह दुव्यर्वहार करना निन्दनीय है। एसपी सिटी ने जांच कराने का आश्वासन दिया है। पत्रकारों में सन्दीप पाण्डे, भूपेश छिम्बाल, अमन सिंह, गोपाल भारती, मनीष बाबा, जमील अहमद, अर्जुन कुमार, राजकुमार शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, बबलू पाल, मुकेश, राम पाल धनकर, सत्यजीत, रणजीत, सुमित, अन्नू सक्सेना, भानू, सूरज, ललित पाण्डे, संजीव आदि पत्रकार मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर