न्यूज़ प्रिंट, शक्तिफार्म। घर की छत पर चढ़कर आम तोड़ने के दौरान दिवार ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम निवासी 45 वर्षीय उत्तम मंडल गुरूवार सुबह लकड़ी की सीढी लगाकर अपने घर की छत पर आम तोड़ने के लिए चढ़ा था। इसी दौरान अचानक छत की दिवार ढहने से उत्तम मण्डल दिवार सहित नीचे गिरकर मलवे में दब गया। दिवार गिरने की आवाज सुनकर परिवार व आस पड़ोस के लोग एकत्र हो गये । मलवे से उत्तम मण्डल को बाहर निकालकर आनन फानन में

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर नी होने के कारण घायल को इलाज नही मिल गया। परिजन घायल को सितारगंज के एक निजी चिकित्सालय मे ले गये वहां भी बेहतर सुविधा उपलब्ध न होने की बात कहकर मना कर दिया गया। उसके बाद उत्तम को सितारगंज सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उत्तम की मौत हो गयी। अचानक घटनी घटना से उत्तम के परिवार में कोहराम मचा है। उत्तम मण्डल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी सहित दो बेटी एक बेटा है,जिनका रो रो कर बुरा हाल है।