15.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

बैंक में जमा किया चेक, ड्रॉप बाक्स से गायब…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

मैनेजर और कर्मचारियों पर लगा पैसों को गबन करने का आरोप, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

न्यूज़ प्रिंट, रुद्रपुर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने केनरा बैंक के मैनेजर और उनके कर्मचारियों पर एक लाख रुपये के गबन का आरोप लगाते हुये प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पैसा वापस न होने की दशा में कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। दरअसल, रुद्रपुर सुभाष कॉलोनी निवासी आर.के ग्लास स्टोर के स्वामी राजेंद्र कुमार पुत्र भगवान सिंह ने विगत तीन जून को केनरा बैंक के ड्रॉप बाक्स में ग्राहक से मिला एक लाख रुपये का चेक जमा करवाया था। लेकिन तीन दिन बाद तक जब उनका पैसा खाते में नहीं पहुंचा तो उन्होंने बैंक के मैनेजर ललित आर्य से मुलाकात की। राजेंद्र के अनुसार बैंक मैनेजर ने माना कि कर्मचारी की चूक से उनका चेक किसी अज्ञात व्यक्ति के पास चला गया है। मैनेजर ने उनको आश्वासन देकर लौटा दिया। आरोप है कि इसके बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा चेक से छेड़छाड़ कर उसको यूनो बैंक के खाते में लगाकर पैसा ले लिया गया। इधर, आश्वासन के बाद भी जब राजेंद्र के खाते में पैसा नहीं पहुंचा तो आज राजेंद्र व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा सहित तमाम व्यापारियों के साथ बैंक में पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। व्यापारियों ने बैंक परिसर में धरना देते हुये कहा कि इस प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बैंक मैनेजर और उनके कर्मचारियों पर पैसे का गबन करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर ने उनको १५ दिन में समाधान कराने का आश्वासन जरूर दिया है लेकिन व्यापारी उनसे संतुष्ट नहीं है। खबर है कि व्यापारी बिलासपुर स्थित पीएनबी बैंक में अपनी शिकायत लेकर वहां पहुंचे हैं। वहां पर मनोज छाबड़ा, संदीप राव, राजकुमार सीकरी, जतिन नागपाल, बजरंग गर्ग, गौरव गांधी, अंशुल अग्रवाल, महेंद्र झाम, संदीप चावला आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर