37.2 C
Rudrapur
Saturday, July 5, 2025

दो करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोपित डायरेक्टर गिरफ्तार…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

पिछले दो सालों से था फरार, सोसायटी बनाकर करता था ठगी

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले सोसायटी के डायरेक्टर को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पिछले दो सालों से फरार था और उसपर २५ हजार का इनाम घोषित था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के मुताबिक स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सीओ एसटीएफ आरबी चमोला, प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना हल्द्वानी में पंजीकृत एफआईआर में वांछित 25 हजार रुपए के ईनामी आशुतोष चतुर्वेदी पुत्र जयप्रकाश चौबे निवासी वार्ड 4 केशवपुरम थाना आईटीआई, काशीपुर को रोडवेज बस स्टैंड रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये शातिर अन्तर्राज्यीय ठग पर उत्तराखंड और यूपी में धोखाधड़ी व ठगी के 3 मुकदमें दर्ज हैं। यह एक तरह का आर्गेनाइज क्राइम था जिसमें इसके द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर, एक जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव नामक सोसाइटी बनाकर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान व बिहार में अपनी ब्रांच खोलकर लोगों से भिन्न-भिन्न स्कीमों में ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपए की धनराशि निवेश करवाकर गबन किया गया था। समिति की खटीमा तथा हल्द्वानी में भी ब्रांच थी जिसमें खटीमा में लोगों का करीब एक करोड़ 25 लाख तथा हल्द्वानी में करीब 90 लाख रुपए का गबन किया गया था। अभी तक की जांच-पड़ताल से 2 करोड़ से ज्यादा का गबन सामने आया है। अन्य राज्यों की शाखाओं का गबन मिलाकर घोटाला कई करोड़ों तक पहुंच सकता है। आरोपी को पकडऩे वाली टीम में एसआई बृजभूषण गुररानी, हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, गोविन्द बिष्ट, संजय कुमार, सुरेन्द्र कनवाल आदि भी शामिल रहे|

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर