33.5 C
Rudrapur
Sunday, July 6, 2025

तीन दिवसीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। के स्टोन ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं डिसएबल स्पोर्टिंगसोसायटी उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का वरिष्ठ समाजसेवी सौरभ अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ एवं प्रधानाचार्य संजीव स्टीफन ने संयुक्त रूप से दीप पराजित कर शुभारंभ किया ।

समाजसेवी सौरभ अग्रवाल ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है, यह एक हमारी मानसिक सोच है शहर के दिव्यांग खिलाड़ियों ने पहले भी अपनी प्रतिभाग का लोहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनवाया है आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। आज खेलों में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं। 

डिसएबल स्पोर्टिंग समिति के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि धामी सरकार लगातार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। पूरे प्रदेश में ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिससे हजारों खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है।खेल महाकुंभ प्रदेश में बेहतर खेल वातावरण तैयार करने में वरदान साबित होंगे इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों से खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। 

इस अवसर पर व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण अहलावत, सचिव लुईस जॉर्ज, कोषाध्यक्ष मुकेश योगी, प्रदेश सचिव हरीश चौधरी, प्रधानाचार्य संजीव स्टीफन, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी शरद जोशी, सत्य प्रकाश सीमा नेगी हर्षित वैभव साक्षी चौहान रेखा मेहता प्रेम विश्वास मनोज परमार मोहित कुमार आलोक तिवारी सुनील शर्मा गुरजीत कैमरा सुबोध कुमार आसिफ निर्मला मेहता भुवन चंद गुणवंत आदि उपस्थित रहे

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर