37.2 C
Rudrapur
Saturday, July 5, 2025

उधम सिंह नगर में क़ानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है : कापड़ी…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। उप नेता नेता प्रतिपक्ष खटीमा विधायक भुवन सिंह कापड़ी ने कहा कि विगत कुछ दिन पूर्व एक युवती एवं पुलिस एसएच्ओ के अश्लील ऑडियो प्रकरण में अभी तक आरोपी एसएच्ओ के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हुई है,जबकि DGP महोदय ने निलंबन कर fir दर्ज करने के आदेश दिए थे, इन एसएच्ओ की अश्लील हरकतें उजागर होने से पुलिस की साख पर प्रश्नचिन्ह खड़े  हो रहे है उन्होंने बताया जिले उधम सिंह नगर में क़ानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है,कुछ दिन पूर्व  गदरपुर में युवा कांग्रेसी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी,पुलिस के हाथ अभी तक खाली है,जिले में चोरियां,हत्या,स्मैक के धंधे फूल फल रहे है, मेरा DGP महोदय से निवेदन है तत्काल एसएच्ओ पर FIR दर्ज हो,और एसएसपी को जांच प्रकरण से अलग करा जाए, और सम्पूर्ण प्रकरण की जांच पुलिस मुख्यालय की निगरानी में कराई जाई, अगर आरोपी पर केस दर्ज नहीं किया जाता है तो कांग्रेस सम्पूर्ण प्रदेश में सड़को पर उतरने के लिए बाध्य होगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर