न्यूज़ प्रिंट,रूद्रपुर। नगर की सुभाष कालोनी तथा आदर्श कालोनी के सैकड़ों राशनकार्ड धारकों का राशन डिपो बदल दिए जाने से उनमें गहरा रोष व्याप्त है। आज भारी संख्या में कालोनी के लोगों ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए राशन डिपो पूर्ववत करने की मांग की। उनका आरोप था कि पहले वह विजय पाल तथा संदीप चावला के राशन डिपो से खाद्यान्न लाते थे जहां उन्हें समय पर पूरा खाद्यान्न मिल जाता था। परन्तु अब डिपो बदल देने से उनके सामने कई परेशानियां आ रही हैं। न तो समय पर राशन मिलता है और न ही डिपो दिन में हर समय खुला मिलता है। उन्होंने कहा यदि उनके राशन डिपो पुनः उसी स्थान पर नही किए गए तो वह पूर्ति कार्यालय के सामने बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस दौरान उषा डे, अंजली गोलदार, आशा, नित्यानंद, सविता, सुनीता, शोभा, जमुना राय, आरती, कल्याणी, नयनतारा, कंचन बैरागी, अनीता विश्वास, भारती, अंजना, शीला व कनक आदि मौजूद रहे।