किच्छा। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला कमेटी ने किच्छा में चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कमेटी के पदाधिकारियों ने 25 जुलाई को चुनाव कराने की घोषणा प्रेस के माध्यम से की है। सोमवार को एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने बताया कि चुनाव के लिये किच्छा में सदस्यता अभियान कार्यक्रम को पूरा कर लिया है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार 276 वोट ज्यादा बने हैं। पिछली बार 2512 तो इस बार 2788 व्यापारियों के वोट बनाए गये हैं।
बताया कि 17 जुलाई तक 50 रुपये प्रति वोट के हिसाब से आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है। 18 जुलाई को आपत्ति का निस्तारण करने के बाद इसी दिन नामाकंन पत्र की बिक्री होगी। इसके बाद 19 जुलाई को नामाकंन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा और 20 जुलाई को नाम वापसी के लिये रिजर्व किया गया है। इस प्रक्रिया के बाद 25 जुलाई को अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष राजकुमार भुड्डी ने कहा कि व्यापार मंडल चुनाव को लेकर कोई विवाद नहीं है। हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं। जिनको कोर्ट जाना है वो स्वतंत्र हैं। प्रेस वार्ता के दौरान ओमप्रकाश अरोरा, विनित जैन, निर्मल सिंह हंसपाल, विनोद फुटेला, सतपाल गाबा, रामबाबू मौजूद रहे।
कमेटी ने माना पिछला कार्यकाल रहा फेल
किच्छा। प्रेस वार्ता के दौरान जिला कमेटी ने माना कि राजकुमार बजाज के नेतृत्व वाला पिछला कार्यकाल फेल साबित हुआ है। कहा कि अध्यक्ष राजकुमार बजाज एक तरफ तो महामंत्री विजय अरोरा और कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला की आपसी मतभेद का खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ा है।