देहरादून से मिली मान्यता, प्रदेश का पहला नेत्रदान केंद्र
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। हमारे देश में अनुमानित लगभग 25 लाख लोग अंधेपन के शिकार है जिन में करीब 1 लाख 20 हज़ार लोग कार्निया के कारण अंधता के शिकार हैं।और प्रति वर्ष 30 हज़ार की संख्या इसमें जुड़ जाती है नेत्रदान के प्रति जागरूकता का आभाव नेत्र बैंक की कमी, कॉर्निया प्रत्यारोपण का भाव इत्यादि कारण से इनका कॉर्निया प्रत्यारोपण नहीं हो पता है। इन लोगो की अंधता कॉर्निया प्रत्यारोपण के माध्यम से दूर की जा सकती है जिससे वे आम लोगो की तरह फिर से दुनिय देख सकते है उत्तम भारत में कॉर्निया के भाव में नाममात्र प्रत्यारोपण संभव हो पते है। अब नेत्र दान के लिए रुद्रपुर वासियो को बाहर से टीम नहीं बुलानी पड़ेगी।

आज सावन संक्रांति को हवन कार्यक्रम आयोजित कर डॉक्टर एल ऍम उप्रेती नेत्रदान केंद्र निर्देशक और एस के मित्तल, चेयरमैन महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से सी आर मित्तल नेत्र दान केंद्र रुद्रपुर का शुभारंभ कर दिया गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से सम्बंध यह नेत्र दान केंद्र अर्जुन आई बैंक हल्द्वानी को कॉर्निया उपलब्ध कराएगा ।केंद्र पर अबेसक उपकरण एवं मानव संसाधन के लिए जाने और सभी जटिल प्रकियों के उपरांत उत्तराखंड शासन द्वारा संस्तुति के बाद केन्द्रीय महानिर्देशक चिकित्सा स्वस्थ परिवार कल्याण देहरादून में मान्यता मिल जाने के साथ ही यह प्रदेश का पहला नेत्र दान केंद्र खुल गया है। आयोजकों ने बताया कि केंद्र का दूरभाष 05944-297737 एवं मोबाइल नः 9760588885 है, जहां 24*7 संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी अमित मित्तल, अमित सिंगल, आनद रुंगटा, अर्जुन गुप्ता, अशोक बंसल , बलराम अग्रवाल, ब्रजभूषण गोयल, देवी शंकर अग्रवाल, हरिशंकर अग्रवाल, गुरबाज सिंह, जयभगवान जैन, मांगेराम अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, प्रहलाद अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, राजेश मित्तल, राजेंद्र तुलस्यान, सतीश मांग्या तारा चंद अग्रवाल, बीरेंद्र जिंदल, विकास अग्रवाल, श्रीमती विजेता भट्ट मौजूद थे।
समाजसेवी और उद्योगपति जय भगवान जैन नेत्रदान का लिया संकल्प
रुद्रपुर में आज नेत्रदान केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें शहर के तमाम गणमान्य लोग और चिकित्सक मौजूद थे। नेत्रदान केंद्र के शुभारंभ के साथ ही शहर के समाज सेवी जय भगवान जैन ने सपत्नीक नेत्रदान का संकल्प लिया। आज नेत्रदान केंद्र निदेशक डॉक्टर एल एम उप्रेती और चैयरमेन एस के मित्तल महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से कर मित्तल नेत्रदान केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शहर के समाजसेवी और उद्योगपति जय भगवान जैन पुत्र बारूमल जैन ने संकल्प लिया कि मरणोपरांत वह अपने नेत्रदान करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी भी मरणोपरांत अपने नेत्रदान का संकल्प लेती है ।
