न्यूज़ प्रिंट, किच्छा। भाजपा नेता हरीश खानवानी ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य में नौगवां गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों में पौधारोपण किया। उन्होंने लोगों से अपने आसपास पौधे लगाने की भी अपील की। मंगलवार को नौगवां गांव में पौधारोपण के दौरान भाजपा नेता हरीश ने कहा कि प्रकृति में संतुलन अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिये पौधे लगाने आवश्यक हैं। हम सभी को चाहिये कि हम अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे रोपित करें। उत्तराखंड में मनाया जाने वाला हरेला पर्व हम सभी को प्रकृति सम्मान करना तथा पौधे लगाने के लिये प्रेरित करता है। उन्होंने सभी को हरेला पर्व की बधाई दी है। वहां पर हरिचरण यादव, बदरूल अहमद, रहमत अहमद, यूसुफ मलिक, सलीम सलमानी, जियाउल मलिक, नसीम अहमद, पंकज गंगवार, पकंज जेठवानी, भविष्य बजाज आदि मौजूद रहे।