27.5 C
Rudrapur
Monday, July 7, 2025

Rudrapur: अभद्रता के मामले में कोतवाल से मिले पत्रकार…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- बीते दिवस एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार से हुई है अभद्रता के मामले में आज दर्जनों  पत्रकार कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कोतवाल मनोहर सिंह  से मुलाकात कर उन्हें सारे मामले से अवगत कराया। जिस पर कोतवाल लें पत्रकारों और पुलिस दोनों का पक्ष सुना तथा पत्रकारों को आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार से पत्रकारों को कोतवाली में रोक नहीं जाएगा। 

add:

गौरतलब है कि बीते दिवस  समाचार पत्र उत्तरांचल दर्पण के पत्रकार दीपक शर्मा कवरेज करने के लिए कोतवाली पहुंचे थे ।दीपक शर्मा का आरोप है कि वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उनसे अभद्रता करते हुए कवरेज करने से रोक दिया और उनसे कोतवाली से जाने को बोल दिया। जिस पर दीपक ने यह सूचना सभी पत्रकारों को दी। जिससे पत्रकारों में रोष छा गया। आज तमाम पत्रकार कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कोतवाल से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया। कोतवाल ने कहा कि पत्रकार और पुलिस एक दूसरे के पूरक है और किसी भी प्रकार से दोनों में दूरियां नहीं बढ़ने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मामूली बात पर पत्रकार और पुलिस में मतभेद हुआ था। उन्होंने पुलिस विभाग की गलती स्वीकार करते हुए खेद जताते और कहा कि भविष्य में पुलिस और पत्रकार आपस में मिलजुल कर  कार्य करेंगे। इस दौरान कमल श्रीवास्तव, सौरव गंगवार, अमन सिंह, गोपाल भारती, दीपक शर्मा, मनीष गावा, किशन गंगवार, सलीमअहमद, अनुज सक्सेना, भानु चुघ, दुर्गेश तिवारी ,बबलू पाल ,सुरेंद्र शर्मा ,हरविंदर सिंह चावला, महेंद्र पाल मौर्या, कश्मीर राणा, हिमांशु ,सलीम खान,मुकेश गुप्ता , गुरविंदर सिंह गिल, रामपाल धनकर ,सुरेंद्र गिरधर,  नरेंद्र राठौड़, विकास कुमार, ललित पांडे, शोभित मंडल, सुनील राणा, बृजेश पांडे, सूरज सिंह,सुमित तमाम पत्रकार मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर