व्यापार मंडल ने की एसएसपी से मुलाकात, एसएसपी ने दिए सत्यापन के निर्देश
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -आज रुद्रपुर व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी से मिला और उनसे छोटे वाहन और लोडर बाजार में आने की अनुमति मांगी, जिस पर एस एसपी ने स्पष्ट कहा कि जब तक वाहन चालक नियमों और मानकों का पालन नहीं करेंगे उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि वह नियमो का पालन करते हैं तो वह वाहन चालक बाजार में प्रवेश कर सकते हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में आज व्यापारियों का शिष्टमंडल एस एसपी कार्यालय पहुंचा जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी से मुलाकात की। व्यापारियों कहना था कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने अभियान चलाकर छोटे वाहन और छोटे लोडर को बाजार में आने से वंचित कर दिया है ,जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है।

क्योंकि ऐसे कई दुकानदार हैं जिनके समान इन वाहनों के जरिए ही अलग-अलग स्थान पर जाता है क्योंकि यह वाहन सामान ले जाने का एकमात्र जरिया है। ऐसे में उन पर रोक लगाने पर उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है और ग्राहक भी बाजार से सामान लेने पर कतरा रहे हैं ।उनका कहना था कि इन वाहनों को बाजार में आने की अनुमति दी जाए। जिस पर एस एसपी ने कहा कि पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के मकसद से सत्यापन अभियान चला रही है। ऐसे में जितने भी छोटे वाहन और छोटे लोडर बाजार में प्रवेश करना चाहते हैं वह अपने वाहन के एक साइड में जाली लगवा ले और अपने वाहनों का और चालक का सत्यापन करवा लें। जिसके तहत पुलिस विभाग की ओर से उनके वाहनों पर एक बोर्ड चस्पा कर दिया जाएगा। जिससे यह तय हो जाएगा कि यह वाहन चालक अपने वाहनों का सत्यापन कर चुका है। ऐसे मे बाजार में जाने की अनुमति दे दी जाएगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय ने कहा कि पुलिस विभाग के इस अभियान का वह सहयोग करते हैं और वाहन चालकों से सत्यापन अभियान करवाने की बात कही जाएगी। ताकि व्यापार ना प्रभावित हो और इसमें सभी व्यापारियों से भी सहयोग मांगा जाएगा। इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव ,कमलजीत सिंह बठला,पवन गाबा पल्ली ,राजकुमार सीकरी ,अमित जैन ,निशांत छाबड़ा, अशोक जैन, सुरेंद्र सिंह सरजू सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।