समस्या हल न होने पर व्यापार मंडल ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – सुपरटेक मॉल की हिटलर शाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करो बंद करो के नारों के साथ आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में शहर के दर्जनों व्यापारी वहां धरने पर बैठ गए। सभी व्यापारियों ने सुपरटेक मॉल के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि शहर के दर्जनों व्यापारियों ने लगभग 14 साल पहले सुपरटेक मॉल में दुकानों को लेने के लिए लाखों रुपए दिए थे। लेकिन इतने साल बीतने के बाद भी अब तक व्यापारियों को उनकी दुकान नहीं दी गई जब भी यहां के अधिकारियों से बातचीत की जाती है तो वह टालमटोल पर उतारू हो जाते हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष जुनेजा ने कहा इतने वर्ष बीत जाने के बाद जो दुकान पहले लाखों कीमत की थी आज वह करोड़ों की हो गई है। इसलिए सुपर टैक माल के अधिकारियों की नीयत में खोट आ चुका है इसलिए वह व्यापारियों को दुकान नहीं दे रहे और ना ही उनके दिए गए लाखों रुपए वापस कर रहे हैं। उनका कहना था कि उन दुकानों में व्यापारियों से किराया ले रहे हैं और उसका भी ब्याज जोड़ दे रहे हैं जो व्यापारियों का खुलेआम उत्पीड़न है।
जुनेजा ने कहा कि शहर के लगभग एक दर्जन व्यापारी परेशान घूम रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। लाखों रुपए लेने के पश्चात भी अब तक दुकानों की रजिस्ट्री नहीं कराई गई। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व यहां के अधिकारियों से वार्ता की गई थी जिस पर उन्होंने 15 जुलाई तक का समय मांगा था ,बाद में से बढ़ाकर 22 जुलाई कर दिया था लेकिन अब तक उन्होंने अपनी बात पर अमल नहीं किया। उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व सुपरटेक के अध्यक्ष से वार्ता की गई थी तो उन्होंने दो माह का समय मांगा था लेकिन आज इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी व्यापारी दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं और सुपरटेक के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे। संजय ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि यदि शीघ्र व्यापारियों की समस्या का समाधान नहीं किया तो वह सुपर टेक के एक-एक कारनामों का पर्दाफाश करेंगे और यदि एक-दो दिन में कोई हल नहीं निकाला गया तो वह भूख हड़ताल प्रारंभ कर देंगे। उन्होंने कहा कि वह लोकतांत्रिक ढंग से धरने पर बैठे हैं लेकिन सुपरटेक के अधिकारी उन्हें बाउंसर से डराना चाहते हैं, लेकिन वह समझ जाए यहां के व्यापारी के आगे उनके बाउंसर नहीं चलेंगे। उन्होंने कहा यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह माल को भी बंद कर देंगे और सभी व्यापारी सामूहिक रूप से सुपरटेक मॉल के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे ।अन्य व्यापारियों ने कहा कि सुपरटेक मॉल भू माफिया बन चुका है और कई जगहों पर जमीनों पर लोगों को परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब जमीनों की कीमत बढ़ जाती हैं तो वह व्यापारियों को परेशान करना शुरू कर देते हैं लेकिन अब रुद्रपुर के व्यापारी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। धरना देने वालों में मनोज छाबड़ा, संदीप राव, विनोद कुमार चावला, राजेश चावला काली, राजेश कैमरा, मनीष गोस्वामी, हरविंदर सिंह विर्क, साहब सिंह, मोंटी खेड़ा, विशाल बुड्ढी,संजीव बेदी, सुन्नी कमरा, अरविंद, सोनी चावला, सुरेंद्र गंगवार, हरीश आरोरा , निखिल जुनेजा, विकास, कर्मवीर सिंह चीमा, जितेंद्र गांधी, गौरव ग्रोवर, आदि लोग उपस्थित रहे।