न्यूज़ प्रिंट,देहरादून – राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों में रुद्रपुर के कमल हसन भी शामिल थे। जिन्हें राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। राज्यपाल सिंह ने दिल्ली में आयोजित इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग फाइव प्रतियोगिता जीतने पर खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलों की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।
उत्तराखंड की टीम जून में हुई प्रतियोगिता के फाइनल में महाराष्ट्र को हराकर चैंपियन बनी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने राज्य का नाम रोशन किया है जिस पर प्रदेशवासियों को गर्व है ।उन्होंने खिलाड़ियों से कहा वह अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से लक्ष्य हासिल कर सकते हैं ,वह अन्य लोगों के लिए भी उदाहरण हैं। राज्यपाल ने कहा कि सरकार भी दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए हर संभव प्रयास करेगी ताकि उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिल सके। रुद्रपुर के दिव्यांग खिलाड़ी कमल हसन क्रिकेट ही नहीं बल्कि बास्केटबॉल के भी बेहतर खिलाड़ी हैं और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं।