25.1 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

Rudrapur: खटीमा में युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे पड़ा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,खटीमा के बिरिया मझोला में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खटीमा क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक एक युवक मॉर्निंग वॉक पर निकला था, जैसे ही युवक बिरिया मझोला सेकेंड स्थित फास्ट फूड दुकान के पास पहुंचा उसे सड़क किनारे खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा दिखाई दिया। आनन-फानन में युवक द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक की जांच की तो उसके सीने पर गोली लगी हुई थी। साथ ही सिर पर भी घाव के निशान थे। जांच के दौरान मृतक की पहचान दिनेश चंद्र निवासी बिरिया मझोला के रूप में हुई।

add:

पुलिस के मुताबिक मृतक कुछ दिन पूर्व ही हिसार से घर आया था। वह हिसार में एक कंपनी में ऑपरेटर के पद पर तैनात था। बीते दिन वह बिना कुछ खाए दोस्तों के साथ जाने की बात कह कर घर से निकल गया था। जब वह रात भर नहीं लौटा तो सुबह परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया।कुछ देर बाद उसकी मौत की खबर परिजनों को मिली। परिजनों के मुताबिक मृतक के भाई का एक वर्ष पूर्व निधन हो गया था। घर पर भाभी और दो बच्चों रहते हैं। हालांकि पुलिस मामले को पुरानी रंजिश से जोड़ कर जांच कर रही है। पुलिस ने संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना थाना खटीमा को मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के सीने में गोली मारी गई है। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर