न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – रेलवे स्टेशन से भूरारानी रेलवे क्रासिंग तक सड़क का हाल बदहाल हो चुका है। जगह-जगह सड़क टूट चुकी है और वहां पानी भर जाता है वही वही सही कसर जगह-जगह कूड़े और गंदगी के ढेर ने पूरी कर दी है। यहां पर कई नई कॉलोनी विकसित हैं जहां हजारों लोग निवास करते हैं जिन्हें आए दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भूरारानी मार्ग मास्टर प्लान में 80 फीट सड़क दर्ज है लेकिन अब यह सड़क मात्र 25 फीट ही रह चुकी है। जिसमें लगभग 5 से 7 फुट टाइल्स रोड है। ऐसे में सड़क संकुचित हो चुकी है। इस सड़क पर तमाम छोटे और बड़े वाहनों का आवागमन होता है क्योंकि रेलवे स्टेशन जाने का मार्ग भी यही से होकर गुजरता है। भीषण गर्मी के चलते धूल और गंदगी का गुबार उड़ता रहता है। सड़क के किनारे नालों में कूड़े के ढेर जमा हो जाते हैं। जिस कारण नालों में बहने वाला गंदा पानी लोगों के घरों तक घुस जाता है। शक्ति कंपलेक्स से रेलवे क्रासिंग तक सड़क का और भी ज्यादा बुरा हाल है।
जहां बरसात के चलते जगह-जगह जलभराव हो जाता है और लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां शराब का ठेका होने के कारण कुछ ढाबे अवैध रूप से संचालित होते हैं जहां आए दिन लोगों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे वहां का माहौल भी खराब होता है। भूरा रानी मार्ग पर कई आयलेट और बड़ी-बड़ी कालोनियां हैं यहां तमाम छात्र-छात्राएं आयलेट में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं और कॉलोनी में कई संभ्रांत नागरिक निवास करते हैं। ऐसे में सड़क की दुर्दशा और खराब माहौल उन्हें परेशान करता है। स्थानीय लोगों ने बताया की रेलवे स्टेशन के समीप जो फ्लाईओवर बना है उसके नीचे गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सैकड़ो हजारों यात्री रोज रेलवे स्टेशन उतरते हैं और उन्हें मजबूरन इसी सड़क से गुजरना पड़ता है। गंदा पानी जमा होने और कूड़े के ढेर होने के कारण वहां बदबू का आलम है। सड़कों पर लगातार धूल उड़ती रहती है जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि मास्टर प्लान के तहत सड़क का जीणोद्धार किया जाए और सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त की जाए।