25.5 C
Rudrapur
Friday, March 14, 2025

Rudrapur: जसपुर में कैबिनेट मंत्री का स्वागत, शुगर मिल का किया निरीक्षण…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिन्ट,जसपुर। पशुपालन एवं गन्ना विकास  चीनी उधोग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जसपुर पहुंच कर नादेही शुगरमिल का निरीक्षण किया जंहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल , जसपुर विधायक आदेश चौहान। भाजपा जिला अध्यक्ष मौजूद रहे वंही केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शुगरमिल का निरीक्षण कर चीनी मिल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और 31 अक्टूबर तक मिल को सुचारू रूप से शुरू कर  मिल का ट्रायल किया जाए वंही केबिनेट मंत्री ने लोगो की समस्याओं को भी सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए वंही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि जबसे चीनी मिल का प्रभार संभाला है तब से कोशिश रही है कि प्रदेश की सभी चीनी मिल सुचारू रूप से चले मिलो में जितनी भी रिपेयर और तैयारी होनी है

add:

सीजन से पहले हो जाये किसी भी किसान को सरकार या अधिकारियों के रवये की वजह से परेशानी ना झेलनी पड़े  जिसके चलते आज नादेही शुगरमिल का निरीक्षण किया गया है कोई ऐसी खास कमियां नही पाई गई है मगर लोगो द्वारा एक दो बातें बताई गई है जिसके लिए लोगो को आश्वस्त किया गया है मिल की तैयारी अच्छी चल रही है और कोशिश रहेगी कि सरकार की तरफ से मिल प्रबंधन की तरफ से की 31 अक्टूबर तक मिल का ट्रायल कर  मिल को तैयार करदे  ताकि समय आने पर मील शुरू हो सके किसी तरीके का ब्रेकडाउन ना हो और किसानों को  फायदा मिल सके और किसानों को सारी व्यवस्था सुचारू रूप से मिल सके ओर मील के अंदर किसानों को कोई परेशानी ना हो सके वंही उन्होंने चीनी मिल में स्थायी जी एम की नियुक्ति को लेकर बताया कि इस विषय पर मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा की गई है ओर बहुत जल्द नादेही को स्थायी जी एम मिलेगा  वंही गन्ने के मूल्य को लेकर उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य सरकार द्वारा बढ़ाया गया है और आज भी गन्ने का मूल्य  उत्तरप्रदेश से 5 रुपए ज्यादा है और मील अच्छी चलेगी तो  किसान खुश भी रहेगा और सुरक्षित भी रहेगा और मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने करके दिखाया है पिछले दो सालों में मीलों का पेराई सत्र शुरू होता है मीलों की रिपेयर समय पर होती है  और किसानों का गन्ना मूल्य समय पर दिया गया  और जो पेराई सत्र का पैसा है वो मिल खत्म होने के दो महीनों के अंदर अंदर उसका भुगतान किया जाता है वंही पूर्व विधायक द्वारा नई टरवाइन लगाने  की बात कही गई है जिसके लिए अधिकारियों को आदेशित किया गया है कि जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करली जाए ताकि अगले सीजन में वो समस्या भी दूर करली जाए । वहीं भारतीय किसान यूनियन के विधानसभा अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने किसने की मांग को लेकर एक पत्र गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा को सोंंपा और समस्याओं का समाधान करने की मांग की।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर