न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। पूर्व पार्षद नगर महामंत्री सोनू उन्हें जान प्रेस क्यों जारी बयान में कहा कि एक सामान्य शहर शहर से औद्योगिक नगरी महानगर का रूप लेते हुए रुद्रपुर शहर जिस प्रकार से आबादी बड़ी ठीक उसी प्रकार समस्याओं ने भी अपना विकराल रूप ले लिया जिसमें शहर की एक सबसे बड़ी समस्या किच्छा बायपास श्मशान घाट के ठीक सामने कूड़े का पहाड़ जहां पर पूरे शहर का कूड़ा एकत्र किया जाता था और वह कूड़े का ढेर इतना बड़ा विकराल रूप ले लिया वह कूड़े का पहाड़ के नाम से जाने जाना लगा रुद्रपुर क्षेत्र की जनता तो यह मान चुकी थी वह उसके आसपास रहने वाले कॉलोनी व लाखों लोग यह मान चुके थे अब यह कूड़े का पहाड़ पहाड़ को खत्म करना एक चुनौती बन चुका था 10 साल नगर निगम कार्यकाल होने के बावजूद भी कई बार प्रयास किए गए नगर निगम के महापौर द्वारा नगर निगम प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लेकिन समस्या का निजात नहीं मिल पाया किच्छा बायपास जहां से हजारों लोगों का जब आना जाना होता था तो कूड़े के ढेर की बदबू नाक बंद करने को मजबूर कर देती थी और वहां से निकलना आम जनमानस के लिए दुबर हो चुका था कहते हैं
कि जब कुछ कर गुजरने इच्छा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं हो सकता ऐसे ही एक बहुत बड़ी रुद्रपुर शहर की कूड़े के ढेर की समस्या को जड़ से समाप्त करने की इच्छा इस जिले के जिलाधिकारी उदयराज सिंह, नगर निगम के आयुक्त नरेश चंद्र दुर्ग पाल जी वह अन्य अधिकारियों ने इस नामुमकिन काम को भी मुमकिन कर दिखाएं इससे पहले किसी भी डीएम ने शहर में खड़े हुए कूड़े के पहाड़ का शायद दौरा किया हो या उसे गंभीरता से लिया हो लेकिन दम उदयराज सिंह ने कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के अभियान का रूप दिया पिछले कई महीनो में जिलाधिकारी द्वारा खुद कई बार मौका निरीक्षण किया और कूड़ा हटाने वाली एजेंसी को सबसे सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यह कूड़ा जल्द से जल्द यहां से समाप्त होना चाहिए सिर्फ और सिर्फ 6 महीना मैं सालों पुरानी कूड़े के बने पहाड़ की की समस्या से निजात दिलाया रुद्रपुर की समस्त जनता जिला अधिकारी उदय राज जी का व नगर निगम की पूरी टीम का धन्यवाद करती है जिन्होंने नामुमकिन कभी मुमकिन कर दिखाया मेरा जिला अधिकारी व नगर निगम की पूरी टीम से निवेदन है कि इस जगह पर मिट्टी भरणकर नगर निगम की आय के स्रोत को बढ़ाने हेतु और शहर को एक सुंदर दशा दिशा देने के लिए एक अच्छी प्लान धरातल पर उतारे