14.2 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

Rudrapur: बरसात के तांडव से रुद्रपुर में मचा हाहाकार…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

लगातार हो रही बारिश से शहर की कई बस्तियां जलमग्न, एनडीआरफ और एसआरएफ पहुंचे मदद को

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। बीती रात से हो रही बरसात के कारण पूरे रुद्रपुर में हाहाकार मच गया ।शहर की तमाम बस्तियां जलमग्न हो गई जिनमें कई  कई फुट तक पानी भर गया। ऐसे में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी लोगों की मदद के लिए उतरना पड़ा और नाव के सहारे पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है ।वही विधायक शिव अरोरा भी लगातार जल भराव से भरी बस्तियों में जाकर लोगों को दिलासा दे रहे हैं। बीती रात से ही लगातार बरसात पड़ रही है ,ऐसे में रुद्रपुर की स्थिति दयनीय हो चुकी है। शहर की ऐसी कोई भी बस्ती अथवा सड़क नहीं बची जहां जल भराव ने लोगों को दिक्कतों में नहीं डाला है। शहर में मुख्य बाजार ,ट्रांजिट कैंप, शिव नगर, अटरिया रोड, भूत बंगला, भदई पुरा, रमपुरा समेत ऐसे कई स्थान हैं जहां पानी के प्रहार से लोगों का जीना मुहाल हो चुका है और घुटनों घुटनों तक पानी आ चुका है।

add:

आलम यह है कि अब लोग अपने घरों को छोड़कर पलायन करने की स्थिति में उठ खड़े हुए हैं। इस बेतहाशा पानी के कारण हर तरफ तबाही नजर आ रही है। लगातार हो रही बरसात के कारण लोग बीती रात से ही अपने घरों से बाहर हैं और बरसात से निपटने के लिए कुछ ना कुछ इंतजाम कर रहे हैं लेकिन बरसात का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बरसात के कारण कई लोग पानी में फंस गए जिनको एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू किया और नाव के जरिए बाहर निकाला। संभवत यह रुद्रपुर में पहली बार हुआ है की नाव से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है तो माना जा सकता है कि पानी का प्रकोप किस प्रकार से लोगों पर टूट रहा है। यदि जल्द ही बरसात का यह प्रकोप बंद नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में मुश्किलें लगातार बढ़ती जाएगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर