निवर्तमान पार्षद गौरी ने डीएम को सोंपा ज्ञापन, डाम की दीवार ऊंचा करना और जर्जर विद्युत पोल बदलने की मांग
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -पिछले दिनों से हो रही बरसात के कारण शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। जिसको लेकर आला अधिकारी भी सचेत हो गए हैं ।इसी के तहत आज जिलाधिकारी उदयराज सिंह अन्य अधिकारियों के साथ तीन पानी डाम पहुंचे जहां उन्होंने स्थलीय निरीक्षण किया। क्योंकि तीन पानी डैम में जल भराव के कारण हालात बेहद कठिन हो गए थे और लोगों को पानी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। डीएम ने वहां मौजूद अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर मौजूद निवर्तमान पार्षद सुरेश गौरी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा। डीएम को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि तीन पानी डैम की दीवार को ऊंचा किया जाए ताकि बरसात के कारण हो रहे जल भराव से राहत मिल सके। साथ ही उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में ऐसे कई विद्युत पोल हैं जिनकी हालत बेहद जर्जर हो चुकी है जो कभी भी गिर सकते हैं। ऐसे में उन विद्युत पोलों को तत्काल प्रभाव से बदला जाए अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता है। डीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।