16.4 C
Rudrapur
Saturday, November 23, 2024

Rudrapur: कस्तूरी वाटिका में जल भराव से निजात दिलाने की मांग… पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

कॉलोनी के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम को सोंपा ज्ञापन 

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -बगवाड़ा स्थित कस्तूरी वाटिका फेस 3 में जल भराव से निजात दिलाने की मांग को लेकर कॉलोनी के दर्जनों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी उदय राज सिंह को ज्ञापन सोंपा। डीएम को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा इस कॉलोनी में कई परिवार निवास करते हैं और कॉलोनाइजर  ने जल निकासी की समुचित व्यवस्था की बात कही थी, लेकिन बरसात के दिनों में पूरी कॉलोनी में जल भराव से दिक्कतें शुरू हो गई और लोगों के घरों में पानी घुस गया ऐसे में कॉलोनाइजर द्वारा किया गया वादा झूठा साबित हुआ। इसलिए कॉलोनी में जलभराव से निजात दिलाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों से वह जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। बरसात के कारण आसपास क्षेत्र का पानी भी उनकी कालोनी में घुस जाता है जिस कारण गंदे पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है और यह गंदा पानी बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में कालोनाइजर को आदेश दिया जाए कि वह कॉलोनी में जल निकासी की व्यवस्था सुचारू करें, अन्यथा वह आंदोलन को बाध्य होंगे इस मौके पर भावना, अंजू, ललित जोशी, गौरव सिंह, शालिनी त्रिपाठी, प्रीति, सुनीता सिंह, खुशी, राजेश कुमार, संजय आदि लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर