बीती रात व्यापारियों ने दिया चौकी में धरना,कोतवाल के खेद जताने पर माने व्यापारी
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –आदर्श कॉलोनी इंचार्ज द्वारा व्यापारी से अभद्रता करने पर तमाम व्यापारी नेता भड़क गए और उन्होंने बीती रात चौकी में धरना शुरू कर दिया। बाद में कोतवाल के घटनाक्रम पर खेद जताने पर व्यापारी शांत हुए और उन्होंने अपना धरना समाप्त किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया कि शहर के एक सर्राफा व्यापारी पर कोई व्यक्ति₹60 हजार की सोने की चेन बेच गया था। वह उसे दुकान का बरसों पुराना ग्राहक था जिस पर विश्वास कर सुनार ने चैन खरीद ली थी। बाद में पता लगा कि यह चेन चोरी की है। इसको लेकर आदर्श कॉलोनी चौकी इंचार्ज कुछ पुलिस कर्मियों के साथ उसे व्यापारी की दुकान पर पहुंच गए और उससे पूछताछ करने लगे। जिस पर दुकानदार ने उन्हें कहा कि वह अपनी डीवीआर की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में दे देगा जिससे इस घटनाक्रम का पता लग जाएगा।
घटना की जानकारी मिलने पर जब जुनेजा वहां पहुंचे तो उन्होंने चौकी इंचार्ज को आश्वस्त किया कि वह पूरी रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में उन्हें सौंप देंगे लेकिन चौकी इंचार्ज उनसे भी उलझने लगे और जबरन डीवीआर निकाली और कुर्सी दुकान से बाहर फेंक दी तथा दुकानदार को अपने साथ ले जाने लगे। जब संजय जुनेजा ने इसका विरोध जताया तो दोनों में नोंकझौंक शुरू हो गई ।इसी दौरान किसी और अधिकारी का फोन आने पर चौकी इंचार्ज वहां से चले गए। घटना की जानकारी जब व्यापारियों को लगी तो उनमें आक्रोश छा गया और दर्जनों व्यापारी आदर्श कॉलोनी चौकी पहुंच गए और धरना देकर बैठ गए । जुनेजा ने कहा कि पुलिस आए दिन शहर के सम्मानित व्यापारियों से अभद्रता पर उतारू हो जाती है जबकि शहर में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं ।पुलिस अपराधियों पर अंकुश न लगाकर व्यापारियों पर अंकुश लगाना चाहती है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाल वहां पहुंचे और दोनों पक्षों की बातें सुनने पर उन्होंने घटनाक्रम पर खेद जताया तब कहीं जाकर व्यापारियों का धरना समाप्त हुआ। इस दौरान महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, पवन गाबा ,किशन सहगल ,राजेश कामरा, मनीष गोस्वामी, शिवेन सेठी, गौरव गांधी ,इंद्रजीत सिंह ,आकाश अरोड़ा ,अजय सहगल, कमलजीत बठला, अमित तनेजा, पारस अरोड़ा ,सागर छाबड़ा, जॉमी चांडा समेत तमाम व्यापारी मौजूद थे।