अपहरण के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर –पिछले दिनों ट्रांजिट कैंप से दो सगी नाबालिक बहनें लापता हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर कश्मीर से लेकर राजस्थान तक अपहरणकर्ताओं की तलाश की। आखिरकार पुलिस ने राजस्थान के अनूपगढ़ से दोनों बालिकाओं को सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया। शिवनगर ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी दो नाबालिग लड़कियां लापता हो गई। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया की 100 से अधिक सीसीटीवी के फुटेज चेक किए गए और सर्विलांस और सीडीआर के आधार पर लोकेशन को ट्रेस किया गया।
कैंप थाना पुलिस के एसएचओ भारत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम उत्तर प्रदेश ,पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर तक खाक छानती रही वहां कई जगहों की तलाश की गई और सत्यापन भी चेक किया गया। जहां पर एक संदिग्ध विक्की मिला। पूछताछ में उसने बताया कि लड़कियों को लेकर उसका भाई और पंकज राजस्थान चले गए जहां दोनों बहनों का शारीरिक शोषण किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस अनूपगढ़ राजस्थान पहुंची और मुखबिर की सूचना से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपियों में थाना भूडा बहेड़ी बरेली उत्तर प्रदेश निवासी विक्की भारती पुत्र जयपाल भारती, ग्राम गरीबपुर बहेड़ी बरेली उत्तर प्रदेश निवासी पंकज पुत्र कन्हई लाल और भूडा बहेड़ी बरेली उत्तर प्रदेश निवासी शिवम भारती पुत्र जयपाल भारती थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ विभिन्न संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगत सिंह, प्रदीप पंत, राजीव शाही, भूपेंद्र जीना, आकांक्षी, जितेंद्र नेगी, वीरेंद्र रावत, भूपेंद्र आर्य शामिल थे। एसएसपी ने पुलिस टीम को ₹1500 इनाम देने की घोषणा की है।