10.5 C
Rudrapur
Monday, January 26, 2026

Rudrapur: आखिरकार डेढ़ माह बाद बरामद हुआ लापता हमजा… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

लालकुआं पुलिस ने पाई सफलता,रुद्रपुर पुलिस मलती रह गई हाथ

न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर – आखिरकार डेढ़ माह से अधिक समय से रुद्रपुर से लापता हमजा बेग बरामद हो गया। लाल कुआं पुलिस ने उसे बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है जबकि रुद्रपुर की पुलिस लाख दावे और वादे करती रही लेकिन वह इस मामले में अब हाथ मलती रह गई जो रुद्रपुर की पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है। गौर तलब है कि आदर्श कॉलोनी निवासी शब्बू बेग का 13 वर्षीय पुत्र हमजा बेग आज से लगभग डेढ़ माह पहले घर से संदिग्ध हालत में लापता हो गया था। बच्चे के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने अपने प्रयासों से उसकी काफी खोजबीन की उन्होंने अपने सभी नाते रिश्तेदारों के घर खंगाल डाले ,लेकिन हमजा का कहीं पता नहीं चला। थकहार कर उन्होंने रुद्रपुर पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया और बच्चे की बरामदगी की मांग की। लेकिन एक के बाद एक दिन बीतते गए लेकिन रुद्रपुर पुलिस लापता हमजा को बरामद नहीं कर पाई।

जिसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठन से जुड़े लोगों में भी आक्रोश छा गया उन्होंने कोतवाली से लेकर एसपी कार्यालय और कलेक्ट्रेट ऑफिस तक धरना प्रदर्शन किया लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा। बालक के लैपटॉप होने पर उसकी मां का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया था और वह हर जगह अपने बच्चों के सकुशल होने और घर आने की दुआ करती रही। आज जब लाल कुआं कोतवाली से बच्चे के परिजनों को फोन आया कि उनका बालक पुलिस ने बरामद कर लिया है तो उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और देखते-देखते तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठन जुड़े लोग और मोहल्ले के तमाम लोग उसके घर एकत्र हो गए और खुशियों से झूमने लगे। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, समाजसेवी संजय ठुकराल, सौरव राज बेहड़ समेत तमाम लोगों ने कहा कि यह बहुत बड़ा पल हमजा के परिजनों के लिए है कि इतने दिनों बाद बच्चा परिवार में वापस आ गया है ऐसे में ऊपर वाला सब की दुआओं को अवश्य सुनता है जिस प्रकार से इस मामले में सभी ने सहयोग किया वह रुद्रपुर की एकता को मजबूत करता है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर