29.8 C
Rudrapur
Saturday, July 5, 2025

उधम सिंह नगर ट्रांसपोर्ट संघर्ष समिति ने सोंपा ज्ञापन… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर और हल्द्वानी में खुले फिटनेस सेंटर को लेकर आक्रोश 

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -ं रुद्रपुर व हल्द्वानी में परिवहन विभाग द्वारा खुले हुए फिटनेस सेंटर को लेकर तमाम लोगों में आक्रोश छा गया। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश पनेरु के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए सहायक संभागीय अधिकारी चक्रपाणि मिश्र को ज्ञापन सोंपा। उन्हें रुद्रपुर व्यापार मंडल ने भी अपना समर्थन दिया। सोंपे गये ज्ञापन में उन्होंने कहा की रुद्रपुर राजधानी में परिवहन विभाग द्वारा कई फिटनेस सेंटर खोले गए हैं जिसमें कई अवस्थाएं हो रही हैं। कांग्रेसी नेता को पनेरू ने उत्तराखंड सदन नई दिल्ली को भी इस मामले में अवगत कराया था।जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए हल्द्वानी और रुद्रपुर फिटनेस सेंटर की जांच होने तक सरकारी विभाग द्वारा फिटनेस जारी करने के निर्देश दे दिए थे। उन्होंने कहा कि इस फिटनेस सेंटर में अवैध वसूली और अराजकता को बंद किया जाए और किसी प्रकार की मनमानी न चल पाए ताकि आम ट्रांसपोर्टर को परेशानी ना हो और पारदर्शिता के साथ गाड़ियों की फिटनेस की जाए। ज्ञापन देने वालों में रुद्रपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव ,हरीश मुंजाल, राकेश बब्बर, पंकज बांगा ,रोहित बंसल, यमन बब्बर ,सुनील गुलरिया हरिंदर पाल ,रवीश फुटेला मनमोहन वाधवा ,सुनील रस्तोगी ,अमन पोपली ,खुर्शीद अहमद ,समीर खान, अमित कुमार ,सोहेल खान, पंकज गुप्ता ,शैलेंद्र चौधरी, अनिल नाथ तिवारी समेत तमाम टैक्सी व ट्रक यूनियन से जुड़े लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर