रुद्रपुर व्यापार मंडल के नेतृत्व में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को सोंपा ज्ञापन
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर -बाला बाला टैक्सी एप निरस्त किये जाने की मांग को लेकर रुद्रपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में तमाम लोगों ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को संबोधित ज्ञापन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी चक्रपाणि मिश्र को सोंपा। दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में बाला बाला टैक्सी एप चलाई जा रही है, जिससे लोगों की जिंदगी खतरे में है।उन्होंने कहा की निजी वाहनों को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि इनका कोई परमिट नहीं है और ना ही वाहन चालकों और स्वामी का सत्यापन हुआ है। ऐसे में कभी भी इस टैक्सी में सफर करने पर महिलाओं के साथ अप्रिय घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि बाला बाला टैक्सी एप के चलते अन्य टैक्सी चालकों को भारी नुकसान हो रहा है और सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है ,ऐसे में उनमें रोष है। उन्होंने कहा यदि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए तो इसमें देश विरोधी ताकते भी सामने आ सकती हैं। उन्होंने कहा कि तत्काल कार्रवाई करते हुए बाला बाला टैक्सी एप को बंद किया जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इस दौरान व्यापार मंडल के महामंत्री मनोज छाबड़ा ,कोषाध्यक्ष संदीप राव ,हरजीत सिंह ,पंकज बांगा, अनिल मिश्रा दीपक मलकानी, राकेश जोशी समेत तमाम लोग मौजूद थे।