न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- कुछ दिन पूर्व रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के वन स्टॉप सेंटर से लापता दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया उनके बरामद होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस दोनों का मेडिकल परीक्षण करा दिया । एक वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक ने 18 अगस्त की सुबह कोतवाली पुलिस को दी धी कि सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गई। पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस के मुताबिक दोनों की उम्र तकरीबन 15 वर्ष है। दोनों नाबालिग लड़कियों को सीडब्ल्यूसी द्वारा रखी गई थी। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि दोनों की तलाश में पुलिस की कई टीमें गठित की गई थी। दोनों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है और मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। वन स्टॉप सेंटर पर वह नाबालिग लड़कियां रखा जाता है जो अपने घर गायब हो जाती है, मिलने के बाद घर नहीं जाती है। इधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने एक को यूपी क्षेत्र से और दूसरी को कोतवाली सितारगंज से बरामद की। पुलिस ने दोनों को देर रात बरामद किया है। दोनों नाबालिग लड़कियों के मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली और, वहीं वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक ने भी राहत की सांस ली। बरामदगी टीम एसआई विकास कुमार, एसआई महिला,नेहा राणा,विजयपाल सिंह,पूजा, चांदनी मेहरा आदि शामिल थे।