15.3 C
Rudrapur
Saturday, November 23, 2024

पांचवी स्टेट पेंचक सिलाट चैंपियनशिप शुरू…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

भाजपा नेता चुघ व् बाल आयोग के सदस्य गुलाटी ने किया शुभारंभ

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर-पांचवी उत्तराखंड स्टेट पेंचक सिलाट चैंपियनशिप शुरू हो गई। जिसका शुभारंभ भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ, बाल आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी ने विधिवत रूप से किया। उन्होंने सभी खिलाड़ी बच्चों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें बेहतर खेल की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि चुघ ने कहा कि शारीरिक व मानसिक विकास के लिए ऐसी प्रतियोगिता बच्चों के लिए सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे खेलों से जहां शारीरिक रूप से मजबूती आती है वहीं मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर भी इन प्रतियोगिताओं को बढ़ावा मिल रहा है और खेलने वाले खिलाड़ी छोटे शहरों से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे और अपना तथा शहर और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

add:

उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी । बाल आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं जीवन का अहम हिस्सा है युवाओं को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी भाग लेना चाहिए।भूरारानी स्थित नजर रेस्टोरेंट में आयोजित इस प्रतियोगिता में छह जनपद के 500 बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं संगठन के महासचिव बबलू दिवाकर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उधम सिंह नगर ,देहरादून ,हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल के खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।इस दौरान विशिष्ट अतिथि  ,बलदेव राज छाबड़ा,   सहित नैनीताल के महासचिव राकेश, देहरादून की सारिका, पिथौरागढ़ के सुनील, चंपावत की पूजा मेहरा, उधम सिंह नगर के जितेंद्र कुमार ,हरिद्वार के अमित चौधरी व मनोज ,कार्तिक ,रोहित, आशीष ,अभिषेक, सजल, तनीषा, आयशा, कंचन ,रितिका, अनामिका ,राहुल, राज कोली, सनी पासवान, सनी पुनियानी तमाम लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर