भाजपा सरकार से की विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- विगत दिनों गैरसैण विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून विकास नगर के भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान के द्वारा बंगाली समाज के लिए दिए गए अशोभनीय संवैधानिक बयान से बंगाली समाज के भीतर में काफी नाराजगी है। प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति के बैनर तले बंगाली समाज द्वारा संजय नगर में भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान का पुतला फूंका और सरकार को कड़ी चेतावनी दी कि ऐसे विधायक को पार्टी से तुरंत निलंबित किया जाए व भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान व उत्तराखंड सरकार संपूर्ण बंगाली समाज से माफी मांगे। बंगाली समाज के नेताओं ने कहा कि ऐसा अशोभनीय बयान की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए, ऐसा भविष्य में पुनः हुआ तो बंगाली समाज चुप नहीं बैठेगा सरकार के विरोध आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे।

उन्होंने कहा कि विधान सभा में बंगाली समाज के बारे में इस प्रकार के भ्रामक व् अशोभनीय बात बोलने पर उत्तराखंड सरकार व भाजपा हाई कमान मुन्ना सिंह चौहान पर क्या कार्यवाही करेंगे। यदि विधायक के खिलाफ सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की तो बंगाली समाज उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। इस दौरान बंगाली समाज प्रादेशिक बंगाली कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर गांगुली, समाजसेवी जीवन राय, नवकुमार साना, अजीत , नारायण महाजन, रंजीत, विकास, आनन्द शर्मा, मानस वैरागी, तपन विश्वास, अमित वाला, शिवपद सरकार, आनन्द स्वर्णकार, शिवपद विश्वास, अमित वेद ,अरुण दास, आशीष बाला, विकास मलिक ,रवि राय, अमित राय, भूपति रंजन, अर्जुन विश्वास मोजूद थे।