16.4 C
Rudrapur
Friday, November 22, 2024

1 अक्टूबर से प्रारंभ होगी रुद्रपुर की मुख्य रामलीला…पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- रुद्रपुर की प्रमुख प्राचीन बस अड्डे वाली रामलीला के मंचन के लिए श्री रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य जुट गए हैं ।एक और तो श्री रामलीला मंच पर इस बार ऐतिहासिक विकास कार्य कर कर इस परंपरा को भव्य व दिव्य स्वरूप दिया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर श्री रामलीला कमेटी के सदस्य भी आम जनमानस के पास जा जाकर चंदा संग्रह कर रहे हैं जिसमें पूरे क्षेत्र की जनता द्वारा बहुत बड़े स्तर बढ़चढ़ पर सहयोग दिया जा रहा है।

श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि रुद्रपुर की गौरवशाली धार्मिक परंपराओं मैं विशेष स्थान रखने वाली श्री रामलीला मंचन का शुभारंभ इस बार 1 अक्टूबर से होगा जिसमें प्रत्येक दिन बहुत ही सुंदर प्रभु श्री रामचंद्र जी की लीला का मंचन होगा। 

 श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि समस्त जनता के सहयोग से इस वर्ष श्री रामलीला मंच एवं श्री रामलीला मैदान में ऐतिहासिक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। 

श्री रामलीला मंच पर सभी दीवारों पर टाइल्स, फ्रंट गैलरी में मार्बल एवम समस्त पिलर्स पर मार्बल लगाया गया है। इसी के साथ एक एडिशनल शेड का भी निर्माण कराया गया है। श्री रामलीला मंच में सुरक्षा व्यवस्था हेतु लोहे का द्वार बनाने की प्रक्रिया गतिमान है ।श्री रामलीला मंच पर पूरी सीलिंग को बदलकर नई सीलिंग लगाई जा रही है।

श्री रामलीला कमेटी के समस्त सदस्यों के प्रयासों से एवं आम क्षेत्रीय जनता के द्वारा दिए गए चंदे रूपी आशीर्वाद से यह मंच बहुत ही भव्य बन चुका है।श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री विजय अरोड़ा ने आम जनमानस से अपील की कि श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों के दल के द्वारा रुद्रपुर नगर में चंदा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है।

आपके द्वारा दिए गए चंदे से ही ऐतिहासिक रामलीला मैदान एवं रामलीला मंच का निर्माण एवं उसका आधुनिकरण किया जा रहा है, अतः सब आम जनता से भी यह अनुरोध है कि कमेटी के सदस्यों को अपनी आर्थिक क्षमतानुसार दान रूपी चंदा देकर इस महान कार्य में प्रतिभा व सहभागिता सुनिश्चित करें।

इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के ऑर्डिनेटर नरेश शर्मा,  कोषाध्यक्ष अमित गंभीर, अमित अरोड़ा बॉबी, महावीर आजाद, राकेश सुखीजा, रघुवीर अरोड़ा, विजय विरमानी, अमित चावला, आशीष मिड्डा एवं समाज सेवी सुशील गाबा मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर