30.7 C
Rudrapur
Wednesday, March 12, 2025

गौरी के कार्यालय पर धूमधाम से मनाया धामी का जन्मदिन… पढ़े पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट,रुद्रपुर –निवर्तमान पार्षद और वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश गौरी के आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 49 वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया ।जन्म दिवस के इस आयोजन में हल्द्वानी से बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण पंत पहुंचे और उन्होंने सभी के साथ मिलकर केक काटा और मुख्यमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की। पंत ने कहा कि आज प्रातः हल्द्वानी में सीएम धामी के जन्म दिवस के अवसर पर चंडी यज्ञ कराया गया ।बाद में स्टेडियम में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ।उसके पश्चात नगला में सीएम धामी के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार समूचा विकास कर रही है और आने वाला कल भी भाजपा का है ।पंत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी वर्ष 2031 तक राज्य के मुख्यमंत्री बने रहे यह सभी कार्यकर्ताओं की अभिलाषा है। उन्होंने सीएम धामी के जन्म दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी। निवर्तमान पार्षद सुरेश गौरी ने कहा सरकार ने आम जनमानस के लिए कई लाभकारी योजनाएं प्रारंभ की गई हैं और महिला सुरक्षा व नशा मुक्त उत्तराखंड उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा धामी सरकार ने राज्य आंदोलनकारी की वर्षों पुरानी मांग को ध्यान में रखते हुए उन्हें 10% आरक्षण दिया उसके अलावा और भी राज्य के हित के लिए कार्य किए गए। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने केक काटा और सीएम धामी के दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर हरीश जोशी, रामपाल, नंदलाल, गोपाल, महेश बाबू, अमित चौहान ,रामलाल ,जय भगत ,कमल पांडे, गर्वित, पियूष, अनिकेत, हरीश कुमार, कमलेश पांडेय आदि मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर