30.7 C
Rudrapur
Wednesday, March 12, 2025

मलसी गांव में बीती रात हुई फायरिंग…पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

दोनों पक्षों के कई लोग घायल, गांव में एक कंपनी पीएसी तैनात

न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर- बीती रात रंजिश के जलते समीपवर्ती  गांव में फायरिंग हो गई। फायरिंग के दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया ।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और ऐहतियातन गांव में एक कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों गांव में एक मौलवी का प्रकरण हुआ था। जिसमें उसके द्वारा बालिकाओं के शोषण की बात सामने आई थी। इसको लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे ।एक पक्ष के लोग इस मामले को लेकर पैरवी कर रहा था। इसी को लेकर बीती रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और उनमे कहासुनी हो गई देखते ही देखते यह कहासुनी हाथापाई में बदल गई और इसी दौरान एक पक्ष की ओर से तमंचे से फायरिंग शुरू हो गई जिसको लेकर वहां दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। जिसमें नबी हुसैन, फिरोज, शाहिद, कबीर, युसूफ, खुर्शीद आदि घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया और वहां पर एक बटालियन पीएसी तैनात कर दी गई। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर