18.1 C
Rudrapur
Wednesday, January 28, 2026

Haldwani: रोडवेज बस और बाइक की आपस में भिड़ंत एक की मौत… पढ़ें पूरी खबर

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट,हल्द्वानी- रामपुर रोड पर देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है वही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 12:00 बजे रामपुर रोड पर सुशीला तिवारी अस्पताल के पास उत्तर प्रदेश रोडवेज बस और बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों ने डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां पीली कोठी निवासी मनोज (40) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल तेज सिंह थापा (37) पुत्र बहादुर थापा निवासी मुखानी हल्द्वानी का इलाज चल रहा है जिसकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।

सूचना के बाद मौका पर पहुंची पुलिस में मृतक और घायल के परिजनों को सूचित किया। घटना के बाद दोनों के परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए मृतक मनोज के परिजन शव देखकर बदहवास हो गए। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश रोडवेज बस हल्द्वानी से यूपी को जा रही थी। जबकि बाइक सवार दोनों युवक रुद्रपुर की तरफ से हल्द्वानी को आ रहे थे जहां सुशीला तिवारी अस्पताल के पास बाइक और बस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर