न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर – एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने जनपद में जब से कार्यभार ग्रहण किया है उसके बाद से ही वह लगातार मध्य रात्रि जनपद की विभिन्न चौकियां और थानों का निरीक्षण कर रहे हैं और पुलिस कर्मियों को हिदायत दे रहे हैं कि किसी भी दशा में जनपद में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।ऐसे में सभी पुलिसकर्मी 24 घंटे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
उन्होंने जनपद की दो चौकियों का देर रात औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आधी रात को करीब 12:30 बजे चौकी बगवाड़ा रुद्रपुर तथा करीब 01:30 बजे चौकी सिडकुल सितारगंज पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया।
एसएसपी के औचक निरीक्षण से वहां पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। एस एसपी ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए। कहा कि कार्यों के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नही की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने चौकी इंचार्ज को संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग और वाहनों की चेकिंग, रात्रि गस्त व पिकेट को प्रभावी बनाने, चौकी परिसर में साफ सफाई रखने, लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।