31.1 C
Rudrapur
Wednesday, March 12, 2025

kashipur : गृह कलेश के चलते आढ़ती ने अपनी पिस्तौल से कनपटी पर गोली मारकर की आत्महत्या, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज प्रिन्ट, काशीपुर। ग्रह कलेश के चलते युवा आढ़ती ने अपने पिस्टल से ही अपने आप को गोली मारकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार 34 साल का लवजीत कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम सरवरखेड़ा में मंडी समिति के पीछे अपने परिवार के साथ रहता था। लवजीत की पहले राइस मिल थी, जो घाटे के कारण बंद हो गई थी। इसके बाद से वह मंडी में आढ़त का काम करता था।

लवजीत पुत्र अमरजीत सिंह का विवाह 9 साल पहले हरिद्वार के ग्राम गेंड़ीखत्ता निवासी जसमीत कौर के साथ हुआ था। उसके एक 8 साल का पुत्र हरपेज तथा 6 साल की पुत्री खुशी है। उसका छोटा भाई कंवलजीत आर्मी में है। चार माह पूर्व से पति-पत्नी में मनमुटाव चल रहा था। दोनों पति-पत्नी से एक पुत्र हरपेज (8) व पुत्री खुशी (6) हैं लवजीत मंडी में आढ़त का काम करता था तथा दोनों पति-पत्नी के बीच कहां सुनी हुई थी इसी बीच जोश में आकर उसने अपनी कनपटी पर गोली मार ली।गोली उसके बाएं ओर की कनपटी की चीरते हुए निकल गई।

सूचना पर कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह, मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद, उपनिरीक्षक दीपक चौहान उप निरीक्षक जगत शाही, कांस्टेबल त्रिलोक सिंह, कांस्टेबल आदेश चौहान, कांस्टेबल विनोद जस्सी, कांस्टेबल सुमित पवार, मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहां सुनी हुई थी इसके बाद उसके पिता और माता के द्वारा घर आकर दोनों पति-पत्नी को समझा बूझकर वापस अपने घर कुंडा चौराहा चले गए थे। माता-पिता के घर से चले जाने के बाद लवजीत ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर