नागालैंड की म्युनिसिपल डायरेक्टर ने राज्य सरकार और रुद्रपुर नगर निगम की तारीफ के बांधे पुल
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर : रुद्रपुर में पिछले तीन दशक से किच्छा रोड स्थित जो कूड़े का पहाड़ नासूर बना हुआ था। वह मात्र 6 महीने में किस प्रकार से साफ हो गया और उस स्थान का इस प्रकार से सौंदर्यीकरण हो गया कि अब नागालैंड की नगर पालिका और नगर पंचायत की टीम ने यहां आकर निरीक्षण किया और जब उन्होंने इस कूड़े के पहाड़ के हटने की जानकारी ली तो वह उत्तराखंड सरकार और रुद्रपुर नगर निगम की तारीफ के पुल बांधते हुए नजर आए। आज नागालैंड की म्युनिसिपल डायरेक्टर किवलिंग सोलो के नेतृत्व में लगभग 30 से 35 लोगों की टीम रुद्रपुर पहुंची। जहां उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से मुलाकात की और किच्छा रोड स्थित जो कूड़े का पहाड़ होता था उसका निरीक्षण किया।
जब नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यहां लगभग तीन दशक से पूरे शहर का कूड़ा एकत्रित किया जाता था और वह एक पहाड़ का रूप ले चुका था। जिससे तमाम शहर वासी परेशान हो चुके थे बावजूद उसके नगर निगम ने एक अभियान चलाकर इस कूड़े के पहाड़ को समाप्त किया और इस विशाल का क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर दिया। जिसको लेकर नागालैंड से आई टीम बेहद प्रभावित देखी।
नागालैंड की म्युनिसिपल डायरेक्टर किवलिंग सोलो ने कहा कि उन्होंने नैनीताल और हल्द्वानी का भी दौरा किया उसके बाद वह रुद्रपुर पहुंची, क्योंकि नागालैंड में रहते हुए उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि रुद्रपुर में किस प्रकार से एक विशालकाय गंदगी को समाप्त किया गया है, क्योंकि नागालैंड क्षेत्र में भी ऐसे कई इलाके हैं जहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं लेकिन उन्हें हटाने के लिए वह योजना नहीं बन पा रही थी। जिसके तहत उन्होंने नागालैंड सरकार से अनुमति लेकर यहां का भ्रमण किया है।
सोलो ने बताया कि जिस प्रकार से रुद्रपुर नगर निगम और उत्तराखंड सरकार ने यह अभियान चलाकर एक नया काम किया है वह अब नागालैंड में भी इसी अभियान को लागू करेगी और नागालैंड क्षेत्र में जहां-जहां गंदगी के ढेर लगे हैं उन्हें साफ किया जाएगा। म्युनिसिपल डायरेक्टर किवलिंग सोलो ने उत्तराखंड सरकार और रुद्रपुर नगर निगम का आभार जताया इस दौरान उनके साथ पूरी टीम मौजूद थी।