26.1 C
Rudrapur
Thursday, November 21, 2024

Rudrapur: बाजार में ठेली नहीं लगने पर छोटे व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन…

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिंट, रुद्रपुर -दीपावली के त्यौहार को लेकर मुख्य बाजार में ठेली फड व्यवसाईयों ने दुकानें लगाना शुरू किया ही था कि पुलिस प्रशासन की टीम ने वहां पहुंचकर सभी को वहां से खदेड़े दिया और चेतावनी दी कि मुख्य बाजार में किसी भी प्रकार की ठेली व फड की दुकान नहीं लगेगी।

जिससे लघु व्यवसायी भड़क गए और उन्होंने बाटा चौक के समीप जोरदार प्रदर्शन किया ।उनका कहना था कि वह कई वर्षों से मुख्य बाजार में दीपावली के त्यौहार को लेकर अपनी दुकान लगाते हैं ऐसे में पुलिस प्रशासन की मनाही के चलते उन्हें नुकसान झेलना पड़ेगा।

दीपावली का त्यौहार नजदीक है ,ऐसे में दर्जनों लघु व्यवसायी मुख्य बाजार में पहुंच गए और दिवाली से संबंधित खीले ,परमल ,झालर लड़ियां ,लक्ष्मी की प्रतिमाएं, चरण पादुकाएं जैसे संबंधित तमाम दिवाली त्योहार से जुड़े सामान की बिक्री करने के लिए दुकानें लगानी शुरू कर दी। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने सख्ती दिखाते हुए मुख्य बाजार में दुकानें लगाने से मना कर दिया। जिससे वह भड़क जाए और उन्होंने वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि वह कई वर्षों से मुख्य बाजार में सिर्फ दिवाली के त्योहार पर अपनी दुकान लगाते हैं ,और इस त्यौहार को पर वह उधार लेकर ,जेवर गिरवी रखकर या अन्य माध्यमों से पैसा एकत्र करते हैं ताकि वह दिवाली के त्योहार पर मुनाफा कमा सकें। ऐसे में यदि उन्हें दुकान लगाने से मना कर दिया गया तो उनके घर बार बिकने की नौबत आ जाएगी। इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लघु व्यवसायियों को अपना समर्थन दिया।

मामला बढ़ता देख पुलिस प्रशासन ने व्यापारीयों में साथ बैठक की। इस दौरान देवभूमि व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह और व्यापारी नेता सतीश अरोड़ा ने एक रूट मैप तैयार किया और तय किया गया की मुख्य बाजार को छोड़कर बाजार की  गलियों में किस-किस प्रकार की दुकान लगाई जाएगी जिस पर उन्होंने सहमति जता दी। धरना प्रदर्शन करने वालों में संजय गुप्ता ,बंटी रस्तोगी, सूरज रस्तोगी, मुरारी कश्यप ,सोनी यादव ,उमेश कुमार, रवि कोली, विकास कोली ,सहाना खान, रामकली, अमित कुमार रोहित कोहली हिमांशु कोली, नवल किशोर ,जमील,समीर, रामप्यारी, प्रीति ,तबस्सुम ,अनुज ओमकार, राधेश्याम ,अशरफी राठौर ,धर्मपाल गुप्ता, हिना, अंजुम, नेहा ,गोपाल यादव ,बुद्ध सिंह कोली ,सुरेश चंद्र आदि थे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर