न्यूज़ प्रिन्ट, जसपुर। कृषि उत्पादन मंडी समिति में विपणन विभाग द्वारा बीते एक अक्टूबर सन 2024 से किसानों के लिए धान की खरीद शुरू करदी गई है। लेकिन ऑनलाइन पोर्टल में कुछ कमियां आने की वजह से धान खरीद में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण क्षेत्र के एक किसान ने विपणन विभाग कार्यालय में आकर धान खरीद को लेकर वरिष्ठ विपणन अधिकारी हेम चंद जोशी व अन्य स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिससे दोनों के बीच में नोक झोक हो गई।
जसपुर मंडी परिसर में किसानों के धान खरीद के लिए विभाग की तीन क्रय केंद्र बनाए गए है लेकिन ऑनलाइन पोर्टल में कुछ तकनीकी खराबी के चलते किसानों को कुछ समस्या का सामना करना पड़ रहा है आरोप है कि जिसको लेकर क्षेत्र के एक काश्तकार ने विपणन विभाग कार्यालय में वरिष्ठ विपणन अधिकारी से अभद्र व्यवहार किया। साथ ही विभाग के अन्य कर्मचारियों से भी अभद्र व्यवहार किया। वंही वरिष्ठ विपणन अधिकारी हेम चंद जोशी ने बताया कि एक किसान यंहा आया उन्होंने अपना धान तुलवाया और वेरिफिकेशन के लिए उनके द्वारा खतौनी कम दी गई। उनकी खतौनी के हिसाब से लिमिट 29 कुंतल धान खरीद की है लेकिन ज्यादा धान तुलवाने को लेकर किसान द्वारा धमकी दी गई और हाथ भी उठाया गया इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेशों के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी ।
हेम चंद जोशी (वरिष्ठ विपणन अधिकारी जसपुर)
वही विभाग के कर्मचारीयो की माने तो अपने कार्यो में लगे हुए है जितने भी किसान आ रहे है उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे है किसान आ जाये है और हम पोर्टल पर वेरिफाई करने के लिए एस डी एम या रेवन्यू डिपार्टमेंट को भेज देते है वंहा से जितनी भी लिमिट किसान की आती है उसके हिसाब से तोल की जाती है और कुछ पोर्टल में भी कमियां है तो उन्हें लगता है कि हम अपना काम गलत कर रहे है इसलिए किसानों का हंगामा बढ़ता जा रहा है और एस एम आई साहब के साथ अभद्र शब्दो का प्रयोग किया है
लोकेश भट्ट (विपणन अधिकारी जसपुर)
वंही इस पूरे मामले का पता लगने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता भी मौके पर पॅहुचे उन्होंने कहा कि पोर्टल में कुछ परेशानी हो रही है जिसके लिए देहरादून भी बात की गई है साथ ही तहसीलदार जसपुर से भी बातचीत की गई है और जिस किसान द्वारा वरिष्ठ विपणन अधिकारी से बत्तेमीजी की गई है उसका पता किया जा रहा है उन्होंने कहा हम विभाग के साथ है ।