न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर : जी.आर.डी. इण्टरनेशनल स्कूल रूद्रपुर में हर्षोल्लास से ‘श्रेष्ठम्’ वार्षिक खेल महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के चैयरमैन सरदार गुरनाम सिंह चावला, वॉइस चैयरमैन सतनाम सिंह चावला, सक्रेटरी मनविंदर सिंह चावला, डायरेक्टर मनमीत कौर, डायरेक्टर रूपिन्दर कौर प्रधानाचार्य सुरभि रस्तोगी, उपप्रधानाचार्य साधना बट्सर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एनसीसी कैडेट्स की परेड के द्वारा विद्यालय के समस्त पदाधिकारियों को मुख्य मार्ग से ससम्मान मंच तक पहुँचाया गया और बैज लगाकर सम्मानित किया गया साथ ही खेल भावना के प्रतीक के रूप में हवा में गुब्बारों को छोड़कर समस्त खेल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यार्थियों ने भी कदम से कदम मिलाते हुए मार्च-पास्ट करते हुए पदाधिकारी को सलामी दी। विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना और मनमोहक जुम्बा डांस प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों में अंतरनिहित कौशल को निखारने के लिए को खेल प्रतियोगिता का आरम्भ किया गया। जिसमें 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, जेली फिश रेस, बन्नी रेस, हर्डल रेस, जिक-जैक रेस, बॉल बैलेंसिंग रेस, क्रोकोडाइल रेस, बैलून बैलेंसिंग रेस, ऑक्टोपस रेस, रिले रेस आदि प्रतियोगिताएं शामिल थीं। वॉइस चैयरमैन सतनाम सिंह चावला सभी अतिथियों, मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शिक्षकों, अभिभावकों, विद्यालय के समस्त कर्मचारियों के अथक प्रयास की सराहना की
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभा को निखारने लिए इस प्रकार के आयोजन अति आवश्यक हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के लिए हम प्रयास करते रहेंगे। विद्यालय के चेयरमैन गुरनाम सिंह चावला जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर विद्यालय को नई दिशा प्रदान करने का कार्य किया है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इसी पंक्ति को महत्व देते हुए अंत में शिक्षकों एवं छात्रों के मध्य एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों टीमों के द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया।