30.7 C
Rudrapur
Wednesday, March 12, 2025

Jaspur : 30.35 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

न्यूज़ प्रिन्ट, जसपुर। जिले भर में पुलिस अवैध नशे और नशे के सौदागरों पर लगातार कार्यवाही कर रही है। उसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र जसपुर में पुलिस ने गस्त के दौरान नई बस्ती नहर पार घर के बाहर स्मैक बेचते हुए दो तस्कर मोहसीन पाईया पुत्र रईस अहमद निवासी अब्दुल मजीद स्कूल के निकट नई बस्ती जसपुर और जुबैर पुत्र मोहम्मद आफाक निवासी निकट आबू बकर मस्जिद नई बस्ती जसपुर को 30.35 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मोहसिन से 17 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और जुबेर से 13.35 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती नहर पार से शिकायत आ रही थी कि लोग स्मैक पी भी रहे है और बेच भी रहे है। इस संबंध में कार्यवाही करते हुए दो लोगो को स्मेक बेचते हुए गिरफ्तार किया है जिनके पास से लगभग 30.35 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है और पहले भी यह लोग जेल जा चुके है और यह आदतन है और लगातार आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक जगदीश सिंह ढकरियाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक जावेद मलिक, उपनिरीक्षक गोविंद सिंह मेहता, कां. अरुण कुमार का. चालक विकास सैनी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर