31.1 C
Rudrapur
Thursday, March 13, 2025

Rudrapur : धूमधाम से मनाया गया पत्रकार प्रेस परिषद का होली मिलन समारोह, पढ़ें पूरी खबर…

अवश्य पढ़ें

विधायक शिव, महापौर विकास शर्मा, पीपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली समेत अन्य गणमान्य लोगों ने किया शुभारंभ
न्यूज प्रिन्ट, रुद्रपुर। पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) के द्वारा होली मिलन व पत्रकार सम्मान समारोह बहुत ही धूमधाम से किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के कलाकारों तथा परिषद से जुड़े पत्रकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया व आगन्तुक मेहमानों का दिल जीत लिया। वही, पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) के रुद्रपुर के महामंत्री महेन्द्र मौर्य व विजय गुप्ता ने होली गीत व फिल्मी गाने गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे नैनीताल/ उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने कार्यक्रम की सराहना की व सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं दी इससे पूर्व पत्रकार प्रेस परिषद केभारत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ अली, विधायक शिव अरोरा, महापौर विकास शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हिमांशु गावा, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री नेत्रपाल मौर्य समेत तमाम गण्यमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद कलाकारों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कलाकारों ने गढ़वाली-कुमाउंनी लोकनृत्यों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य सांसद अजय भट्ट ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सांस्कृतिक चेतना को जागृत करते हैं और पत्रकारिता जगत को एकजुटता का संदेश देते हैं। उन्होंने पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी व जिला महामंत्री महेंद्र पोपली ने की व संचालन परिषद के नोएडा से आये सईद अब्बास व नगर महामंत्री महेन्द्र मौर्य ने की।
इस अवसर पर परिषद के जिला अध्यक्ष नरेंद्र राठौड़, महानगर अध्यक्ष, परमपाल सुखीजा, अमन सिंह समेत सुरेंद्र गिरधर, बरित सिंह, गोपाल शर्मा, विनोद आर्य, आशु अहमद, प्रमोद कुमार, मनीष बाबा, विशाल मेहरा, गोपाल भारती, दीपक शर्मा, अर्जुन कुमार, नागेंद्र सिंह शहर के तमाम पत्रकार व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर