न्यूज प्रिन्ट, किच्छा। विद्याश्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। वीरूनगला में स्थित विद्याश्री कॉलेज ग्रुप के नर्सिंग कॉलेज में सोमवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कॉलेज के छात्रों ने होली का त्यौहार रंग खेलकर मनाया।


कॉलेज के एमडी यशराज फुटेला ने सभी को होली की बधाई देते हुये कहा कि होली का त्यौहार उमंग का प्रतीक है। इसमें हम सभी दूसरों के अवगुणों को भूलाकर उनसे गले मिलते हैं और भाईचारे को बढ़ाते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से सभी त्यौहारों को मनाने और अपनी संस्कृति को जीवित रखने की अपील की। कॉलेज के छात्रों ने होली के पारंपरिक गीतों पर जमकर डांस भी किया। वहां राजकुमार फुटेला, दिशा फुटेला, ज्योति गंगवार, सिमरजीत कौर, प्रिंस राय, सुमनजीत कौर, नूतन तिवारी आदि शामिल रहे।