26.1 C
Rudrapur
Sunday, October 19, 2025

Rudrapur: सिडकुल स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों पर प्रशासन और पुलिस का संयुक्त छापा, कई नमूने लिए गए

अवश्य पढ़ें

रुद्रपुर। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को सिडकुल सेक्टर-6 स्थित मंगलम फूड प्रोडक्ट (मंगलम स्वीट एंड फास्ट फूड) प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संदेह के आधार पर खाद्य पदार्थों के कुल चार नमूने लिए गए, जिनमें खोया, काजू टुकड़ा, मैदा, और कलाकंद के नमूने शामिल हैं। सभी नमूनों को सील मोहरबंद कर जांच हेतु भेजा गया है। इसके पश्चात टीम ने नैनीताल रोड स्थित प्रतिष्ठानों का भी निरीक्षण किया, जहां बीकानेर मिठाई प्रतिष्ठान से काजू कतली और पेड़ा के नमूने लिए गए।
इस संयुक्त अभियान में सहायक आयुक्त खाद्य संरक्षा ललित मोहन पांडे, तहसीलदार रुद्रपुर दिनेश कुटोला, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी काशीपुर-सितारगंज अपर्णा साह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रुद्रपुर-किच्छा-खटीमा आशा आर्या, ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे, तथा सिडकुल चौकी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि पिछले माह खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या द्वारा मंगलम स्वीट एंड फास्ट फूड में खामियां पाए जाने के कारण एफएसएसए अधिनियम 2006 की धारा 56 के तहत अपर जिला अधिकारी न्यायालय/न्याय निर्णयन अधिकारी, उधम सिंह नगर में वाद दायर किया जा चुका है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खाद्य गुणवत्ता से समझौता करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे निरीक्षण आगे भी निरंतर किए जाएंगे।

- Advertisement -spot_img

अधिक समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर