न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर –दुर्गा मंदिर के समीप गोली कांड में फरार चल रहे 25 हजार के एक ईनामी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आज मामले का खुलासा एसएसपी ने किया। गत 25 जून को गदरपुर निवासी अनिल सिंह का पुत्र प्रशांत सिंह और सत्यम सिंह किसी काम को लेकर अपनी कर से दुर्गा मंदिर धर्मशाला में आए थे प्रशांत सिंह स्टांप लेने के लिए चला गया इसी दौरान सत्यम सिंह कार में था, तभी एक काले रंग की बाईक पर आए दो युवकों ने वहां फायरिंग कर दी ।जिससे दो गोली उसके बेटे को लगी ।जिसको लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था ।पुलिस ने इस मामले में ग्राम सिमरखेडा बिलासपुर रामपुर निवासी वंशदीप औलख पुत्र मनमीत सिंह, ग्राम संग्रामपुर थाना शाही बरेली निवासी वामजीत सिंह पुत्र सिवेनटर सिंह और ग्राम भोपतपुर सकरिया थाना पूरनपुर पीलीभीत निवासी मनदीप सिंह पुत्र जरनवीर वीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि औलख ने उन्हें विदेश भेजने का आश्वासन दिया। जिस पर उन्होंने करमजीत संधू की रेकी के लिए अपनी कार दे दी और जैसे ही प्रशांत सिंह की रेकी के बाद वह गदरपुर से रुद्रपुर पहुंचा तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था और आज पुलिस ने फरार चल रहे चौथे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया।