रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उधम सिंह नगर पुलिस ने जिले में सक्रिय ढोंगी पीर-फकीरों के खिलाफ अभियान चलाया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में चलाए गए ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत पुलिस ने जिले के विभिन्न इलाकों से 66 संदिग्ध पीर-फकीरों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, यह सभी संदिग्ध अलग-अलग जिलों से आकर जिले में डेरा डालकर धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैलाने और अवैध गतिविधियों में संलिप्त थे।

इनमें कई सीमावर्ती जिलों जैसे रामपुर, बिजनौर, पीलीभीत और शाहजहांपुर से संबंध रखते हैं। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए कुछ प्रमुख व्यक्तियों में चुन्नू मियां (निवासी टंडोला, पीलीभीत), नाजिम (गया, बिहार), अफजल (शाहजहांपुर), परवेज (माधव टांडा, पीलीभीत), इम्तियाज अली (खटीमा), तारीख अहमद (गजरौला, पीलीभीत) और मोहम्मद आसिफ (बीसलपुर, पीलीभीत) शामिल हैं।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पूर्व में भी कुछ पीर-बाबाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिन पर बलात्कार और ठगी जैसे गंभीर आरोप लगे थे। उन्होंने कहा कि धर्म की आड़ में भोले-भाले लोगों को बहकाने और शोषण करने वाले ढोंगियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

