न्यूज़ प्रिंट, रुद्रपुर। रोडवेज स्टेशन की भूमि पर अक्रिमण कर बनाये गये घरों पर प्रशासन का डंडा चलेगा। मंडलायुक्त दीपक रावत ने इस संबंध में डीएम को निर्देशित कर दिया है। प्रशासन जल्द ही इन घरों को ध्वस्त करने के लिये कार्यवाही करेगा। बता दें कि रुद्रपुर रोडवेज को हाईटेक बनाने के लिये परिसर की 3.8 एकड़ जमीन पर करीब 80 करोड़ की लागत से बस टर्मिनल बनाया जा रहा है। लेकिन रोडवेज की जमीन पर उनके कर्मचारियों द्वारा बनाये गये घरों के कारण व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। जिसकी शिकायत पर विगत दिवस मंडलायुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में बैठक कर इसकी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने उधम सिंह नगर के डीएम उदयराज सिंह से दूरभाष पर वार्ता कर उनको निर्देशित कर अतिक्रमण को हटाने को कहा है।