न्यूज प्रिन्ट,काशीपुर। शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण और लगातार गिरती वायु गुणवत्ता को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम काशीपुर द्वारा 5 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक ‘वायु प्रदूषण जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत नागरिकों को स्वच्छ हवा के प्रति जागरूक करने के साथ ही प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माननीय महापौर दीपक बाली एवं नगर आयुक्त रविन्द्र सिंह बिष्ट के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम ने यह पहल स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए शुरू की है। निगम का उद्देश्य खुले में कूड़ा जलाने, निर्माण सामग्री को बिना ढके रखने और अन्य प्रदूषणकारी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण करना है। नगर निगम द्वारा जागरूकता सप्ताह के दौरान प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे— 05 जनवरी (सोमवार): शहर में शॉप टू शॉप जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नियमों का उल्लंघन कर खुले में आग जलाने वालों पर चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा। 06 जनवरी (मंगलवार): डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से वार्ड स्तर पर नागरिकों को खुले में कूड़ा न जलाने के लिए जागरूक किया जाएगा। 07 जनवरी (बुधवार): विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में कार्यशालाएं आयोजित कर अधिकारियों और कर्मचारियों को वायु प्रदूषण नियंत्रण की शपथ दिलाई जाएगी। 08 जनवरी (गुरुवार): बाजार क्षेत्रों में व्यापारियों और विक्रेताओं के लिए विशेष जागरूकता सत्र आयोजित होंगे। 09 जनवरी (शुक्रवार): शहर के प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर विशेष चालान अभियान चलाया जाएगा। 10 जनवरी (शनिवार): अभियान का समापन एक विशाल जन जागरूकता रैली के साथ होगा, जिसमें स्कूली छात्र, स्वयंसेवी संस्थाएं एवं नगर निगम के कर्मचारी शामिल होंगे। नगर निगम की नागरिकों से अपील नगर निगम काशीपुर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे खुले में कूड़ा न जलाएं, निर्माण सामग्री को ढककर रखें तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। निगम ने स्पष्ट किया कि स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ प्रत्येक नागरिक की भी है।
काशीपुर में 5 से 10 जनवरी तक ‘वायु प्रदूषण जागरूकता सप्ताह’, खुले में कूड़ा जलाने पर होगी सख्त कार्रवाई


