न्यूज़ प्रिंट,रुद्रपुर। हिंदूवादी नेता विपिन शर्मा उर्फ विट्टू शर्मा को एक बार फिर पाकिस्तान से व्हाट्सप्प काल पर धमकी मिलने का मामला प्रकाश में आया है। हिंदूवादी नेता ने इस संबंध में पुलिस के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए जांच कर घटना का खुलासा करने की मांग की। ढाई माह पहले भी धमकी मिली थी। उसमें भी कोई नहीं हुई। पुलिस चौकी रम्पुरा क्षेत्र निवासी हिंदूवादी नेता विपिन शर्मा उर्फ विट्टू शर्मा ने एसएसपी को भेजें गए प्रार्थना पत्र में कहा कि शनिवार को उनके मोबाइल पर व्हाट्सप्प काल आई। काल करने वाले ने हिंदूवादी नेता के साथ गाली गलौज करते गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोतवाल समेत एसएसपी, डीआईजी और केंद्रीय गृह मंत्री को प्रार्थना पत्र भेजे हैं।
हिंदूवादी नेता ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आई,उसका कोड पाकिस्तान का है। उन्होंने बताया कि ढाई माह पहले भी धमकी वाली काल आई थी। उस समय भी पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया था। उसमें क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले भी उसके घर की रेकी हुई थी,तब भी पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने हमें उसमें भी कुछ जानकारी नहीं दी। इस बार पीएम समेत केंद्रीय गृह मंत्री को भी प्रार्थना पत्र भेजा है। उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि पुलिस जांच करें, धमकी देने वाला कौन है। पुलिस को जांच करनी चाहिए। ताकि धमकी देने वाले का खुलासा हो सके। कोतवाल एमएस दसौनी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।