न्यूज़ प्रिंट रुद्रपुर –अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कलेक्ट्रेट में धरना शुरू कर दिया और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अधिकारी को सोंपा। उन्होंने कहा कि उनका दैनिक मानदेय ₹600 से बढ़कर 18 सौ रुपए किया जाए और 15 वर्ष की सेवा पूरी होने पर मानदेय बढ़ाया जाए तथा सेवानिवृत होने पर उन्हें 10 लाख रुपए की धनराशि दी जाए। उनका कहना था की वरीयता के आधार पर उन्हें लिया जाए और सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष की जगह 62 वर्ष की जाए और गोल्डन कार्ड भी जारी किया जाए ।उनका कहना था कि उन्हें उच्च क्वालिटी का फोन उपलब्ध कराया जाए और रिचार्ज के लिए ₹200 की जगह ₹400 दिए जाएं साथ ही यात्रा भत्ता छह माह में उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट से संबंधित अधिकारी को सोपा। इस दौरान चंद्रावती ,रंजीता अरोड़ा, उर्मिला मिश्रा ,सीता रानी ,नीरज बाला, हेमलता ,अनीता ,आशा ,परवीन, प्रमिला, प्रेमशीला ,माया ,पुष्पा, मनु कांडपाल ,शीला ,गुरनाम कौर, कृष्णा, ललिता आदि मौजूद थे।